सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थिति सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में सामाजिक पर्व हरियाली तीज के अवसर पर विद्यालय की बहनों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की 225 छात्राओं ने भाग लिया तथा निर्णायक समिति मैं श्रीमती शिल्पा माहेश्वरी ,श्रीमती शशिबाला वार्ष्णेय नगर अध्यक्ष, ज्योति जैन , रश्मि माहेश्वरी , मनीषा , शिल्पा माहेश्वरी, संतोष पौरुष , कमलेश शर्मा, सुशीला चौहान , मीरा माहेश्वरी ने मेहंदी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं एवं शुभाशीष प्रदान किया । यह प्रतियोगिता बाल वर्ग ,किशोर वर्ग ,एवं तरुण वर्ग में संपन्न हुई। बाल वर्ग में कशिश वर्मा 7 प्रथम स्थान पर, नैंसी 7 द्वितीय स्थान पर, तथा तान्या 8 तृतीय स्थान पर रही। किशोर वर्ग में सृष्टि 10 प्रथम स्थान पर, रश्मि 10 द्वितीय स्थान पर ,आस्था 10 तृतीय स्थान पर रही । तरुण वर्ग में अंशु 12,पलक 11 प्रथम स्थान पर ,राजकुमारी 12 द्वितीय स्थान पर, काजल 11 तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली बहनों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिभाएं जन्मजात होती हैं । उन्हें उजागर करने का कार्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से होता है। हमें प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रसन्न मन से सहभाग करना चाहिए । जिससे परिवार के साथ समाज एवं विद्यालय का नाम रोशन होता है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-