सिकंदराराऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जिले व तहसीलों में कावड़ मार्ग पर किसी प्रकार का अवरोध पैदा न हो जिसके चलते ढकेल व्यवस्थित ढंग से लगाने और मीट की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 27 अगस्त को श्रावण मास के रविवार को सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस द्वारा सब्जी मंडी के सामने लग रही रोड के सहारे ढकेलों को हटाया गया। ताकि कावड़ियों के मार्ग पर अवरोध पैदा न हो और मीट की दुकान एवं होटलों को भी बंद कराया गया। बताया जाता है कि यह प्रक्रिया सावन मास के पहले सोमवार से ही उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर सुचारु कर दी गई थी।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-