Visitors have accessed this post 119 times.

सिकंदराराऊ : टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में राखी महोत्सव मनाया गया। जिसमें बहनों ने अपने सहपाठी भाइयों को मनमोहक राखियां बांधकर प्रेम पूर्ण उपहार प्राप्त किए। छात्राओं ने प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना कुमार एवं प्रबंधक किशनवीर सिंह को राखियां बांधी और उन्होंने उनका उत्साह वर्धन करते हुऐ उन्हें उपहार दिए। छात्राओं ने अपने शिक्षको को भी राखी बांधकर उनका सम्मान किया व उनसे उपहार व आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या ने छात्र छात्राओं को रक्षा सूत्र के पावन पर्व को निस्वार्थ भाव से मनाने की प्रेरणा दी। तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। सभी छात्र छात्राओं ने मोती, रेशम, मयूर पंख आदि विविध समिग्रियो द्वारा रंग बिरंगी राखियां तैयार की। जिसमें निर्णायकों को बड़ी सूक्ष्म दृष्टि से निर्णय लेना पड़ा। राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राऐं इकरा, सिदरा नूरी, अक्षरा यादव, आराध्य माहेश्वरी, प्रियांशी, अनन्या, नंदनी, अलीजा, अक्सा, राधिका, गौरी, कशिश व अर्शी जिन्होंने अपने अद्भुत कोशल का प्रदर्शन किया, शेष प्रतियोगियों की राखियां भी बहुत मनमोहक थीं। श्रीमती सुषमा यादव एवं श्रीमती गीता तनेजा ने प्रतियोगी छात्र छात्राओं का मार्ग दर्शन किया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-