Visitors have accessed this post 187 times.

हसायन : विकासखंड के गांव सिचावली सानी में रिक्त चल रहे प्रधान पद को लेकर हुआ उप चुनाव हसायन विकासखंड कार्यालय पर हुई मतगणना ग्राम प्रधान को लेकर चार प्रत्याशियों ने किया था नामांकन प्रमोद कुमार 134 मत , राजकुमार 315 मत , शरबती देवी 85 मत , सुभाष चंद्र 122 मत मिले तीन प्रत्याशियों को पराजित कर राजकुमार 181 मत से हुआ वेदसिंह चौहान एसडीएम ने विजई प्रमाण पत्र दिया साथ में मौजूद रहे
आनंद क्षेत्राअधिकारी व नीरज गर्ग BDO हसायन
कोतवाली प्रभारी धीरज गौतम ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली|

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें:-