Visitors have accessed this post 158 times.
बिलासपुर : सूर्यवंशी समाज जूना बिलासपुर के द्वारा जूना बिलासपुर सूर्यवंशी धर्मशाला में तीज मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह का आयोजन आमना राजगीर, प्रीती सूर्यवंशी, मिलापा मंजारे, स्वाति सूर्यवंशी, प्रभा राजगीर द्वारा किया गया,इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम,नृत्य,संगीत व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस कर्यक्रम में सभी समाज की बहु,बेटियों ने एक साथ ज़मीन में बैठ कर तीज स्वादिष्ट कढ़ी चावल का सेवन किया।