Visitors have accessed this post 91 times.


सिकंदराराऊ : नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व में क्रीड़ा स्थल पर एक हाईमास्ट लाइट लगाई गई थी। पूर्व में समय से इनको जलाया जाता था और समय से बंद कर दिया जाता था लेकिन जब से नई नगर पालिका परिषद का गठन हुआ है तब से क्रीड़ा स्थल पर लगी हुई यह हाईमास्ट लाइट रात में तो अंधेरे को दूर करती ही है वही दिन में भी जगमग रहती है। नगर पालिका के जिम्मेदार कर्मियों के द्वारा जब से यह जलाई गई है। तब से आज तक इसे बंद करना ही भूल गए हैं।पालिका के जिम्मेदारों की लापरवाही का इससे बड़ा उदाहरण सिकंदराराऊ में नहीं देखने को मिलेगा । एक तरफ तो सरकार बिजली बचाने के लिए लोगों को तरह-तरह से जागरूक कर उत्तम क्वालिटी के उपकरण खरीदने की बात कहती है। वहीं सिकंदराराऊ नगर पालिका के द्वारा बिजली की बर्बादी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-