सादाबाद : गांव कजरोठी में ग्राम प्रधान द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान महाराज सिंह ने इसकी शुरुआत प्राथमिक विद्यालय कजरोटी से की वही ग्राम पंचायत के सभी मजरो पल्हावत् रमचेला बिचपुरी जगला में मेरी माटी मेरा देश के तहत चावल और मिट्टी इकट्ठा किया|

यह भी देखें:-