Visitors have accessed this post 166 times.

सिकंदराराऊ: हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर नगर में शानो शौकत से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।कई डीजे के साथ निकले इस जुलूस में सैकड़ों वाहनों के अलावा घोड़े एवं ऊंटों पर अरबी लिबास में सवार लोग शामिल थे। हरे रंग के झंडे हाथों में लिए अल्लाह हो अकबर आदि इस्लामिक नारे बुलंद कर रहे थे। जुलूस के स्वागत के लिए पूरे नगर को बिजली की रंग बिरंगी झालरों और चमकीली पन्नियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जुलूस के स्वागत को जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गए थे। जुलूस-ए-मोहम्मदी जामा मस्जिद से शुरू हुआ। जुलूस नगर में पूर्व निर्धारित रास्तों से होता हुआ अंसारियां स्कूल पर पहुंचकर संपन्न हुआ। जामा मस्जिद से शुरू होकर पुरानी तहसील रोड, राठी चौराहा, तिराहा बाजार, जीटी रोड, नगरपालिका होते हुए पुरानी सब्जी मंडी, मोहल्ला हुरमत गंज, नौरंगाबाद पश्चिमी चौक, नौरंगाबाद पूर्वी, पुराना डाकखाना, टैगोर स्कूल, गौसगंज, एमआई इंटर कॉलेज, नौखल, शहाबुद्दीन गंज, जैन मंदिर वाली गली, बारहसैनी, चूड़ी मार्केट , मोहल्ला मटकोटा, अंसारियां स्कूल पर समाप्त होगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी को तैनात किया गया। उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान , सीओ डॉ आनंद कुमार , प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। जुलूस के कारण जीटी रोड पर यातायात व्यवस्था कैमरा चरमरा गई ।
इस अवसर पर सीरत कमेटी सदर खालिद कुरैशी, नवेद अहमद खान, बशीर कुरैशी, नायब सदर जाहिद कुरैशी, मीडिया प्रभारी फैजान भारती, बिलाल अहमद, माशा अल्लाह, शादाब, सरताज, इकबाल कुरैशी, बॉबी कोल्ड ड्रिंक वाले जनरल सेक्रेटरी, मुजम्मिल नायाब सेक्रेटरी, शादाब कुरैशी, जाकिर कुरैशी, इश्तियाक कोष अध्यक्ष, आजम खाँ,हबीब कोल्ड ड्रिंक वाले, नूरी कुरैशी, खालिद मिस्त्री, मोहम्मद रजाक, मोहम्मद सैफ, सलीम वारसी, आतिफ कुरैशी,असलम गौर,आसिफ कुरैशी,शाहरुख नूर, राजा कुरैशी, तस्लीम वारसी, हाजी हबीब कुरैशी आदि लोग शामिल रहे l

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :