Visitors have accessed this post 185 times.
हाथरस : त्याग बलिदान व मोक्ष की खोज का प्रतीक भगवा सदैव से विश्व पर राज करता रहा है विश्व की दशा और दिशा तय की है कुछ षडयंत्र के तहत इतिहास को विकृत कर हिंदू समाज को जो तोड़ने का प्रयास हुआ वह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भगवा के आगे फादर और चादर नहीं चलेगी शिवाजी और महाराणा प्रताप के बलिदान के आगे अकबर और औरंगजेब महान नहीं हो सकते उक्त बात विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ब्रज प्रांत की शौर्य जागरण यात्रा के हाथरस आगमन पर विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री एवं सभा के मुख्य वक्ता राकेश त्यागी ने कहीं उन्होंने आगे कहा हिंदुत्व ने सदैव संपूर्ण विश्व को दिशा प्रदान की है वसुदेव कुटुंबकम की सिद्धांत को प्रतिपादित किया है लेकिन आज षड्यंतों के तहत हिंदुत्व पर सबसे ज्यादा बार हो रहे हैं जो आप बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे सौर जागरण यात्रा का अलीगढ़ के रास्ते हनुमान चौकी पर हजारों की संख्या में उपस्थित बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने जय श्री राम के नारे और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया उसके उपरांत सासनी दयानतपुर अलीगढ़ रोड होते हुए हाथरस नगर में भ्रमण के उपरांत घंटाघर पर धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हुई इस अवसर पर परम पूज्य संत सुनील कौशल जी महाराज एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुंशी गजाधर सिंह की पोती प्रेमलता जी का सम्मान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारीओं ने सोल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सभा मंच पर प्रांत संयोजक बजरंग दल दिग्विजय नाथ तिवारी प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद राजेश जी प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर जी , प्रांत सत्संग प्रमुख एवं प्रमुख व्यवस्थापक अभय प्रताप सिंह , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र चतुर्वेदी जी , प्रांत विद्यार्थी प्रमुख राहुल जी , जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी जी , विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर भरत यादव ने की अपने अध्यक्ष उद्बोधन में डॉक्टर भरत यादव ने कहा अपने धर्म संस्कृति एवं सिद्धांतों के प्रति हमें अधिक रहना चाहिए हिन्दुत्व का हिंदुत्व का सिद्धांत कभी विभाजनकारी नहीं रहा समावेशी रहा है इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से अतिथियों के द्वारा भारत माता भगवान श्री राम एवं हनुमान जी महाराज के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रचलित कर किया गया विश्व हिंदू परिषद के षष्ठपूर्ति वर्ष के अंतर्गत सम्पूर्ण यात्रा मार्ग को 60 तोरण द्वारों से सुसज्जित किया गया एवं यात्रा में हजारों की संख्या में बजरंगी केसरिया ध्वज लिए हुए जय श्री राम भारत माता की जय के उद्घोष के साथ चल रहे थे धर्म सभा में प्रांत संयोजक बजरंग दल दिग्विजय नाथ तिवारी एवं प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद राजेश जी का समस्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदाधिकारी ने गदा भेट कर भव्य स्वागत किया अतिथियों का स्वागत नगर उपाध्यक्ष दीपू वार्ष्णेय व राहुल चौधरी द्वारा संयुक्त रूप स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया कार्यक्रम की सफलता में जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा पदम सिंह जिला संगठन मंत्री कपिल तिवारी जिला मंत्री नरेंद्र सिंह जिला सह मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक प्रवीण खंडेलवाल जिला कोषाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेय जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख राहुल कौशिक जिला से सुरक्षा प्रमुख नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल उपाध्यक्ष अजय शर्मा जिला संयोजक बजरंग दल हर्षित गौड़ सह संयोजक मोहित गौड़ जिला सुरक्षा प्रमुख छोटू राणा विवेक चतुर्वेदी मयंक चतुर्वेदी सासनी प्रखंड अध्यक्ष अमित भार्गव मंत्री डाॅ०विकास सिंह सिकंद्राराऊ प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिसोदिया मंत्री भानु प्रताप सक्सैना नगर संयोजक बजरंग दल किशन भारती सोनू भारती अजय दीप आदि का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम में नगर संघ चालक दुर्गेश जी वार्ष्णेय जिला सह कार्यवाह उमाशंकर गुप्ता मुकेश बंसल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी पूर्व विधायक हरी शंकर माहौर भाजपा जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव एडवोकेट राम प्रताप सिंह विपुल लुहाड़िया अग्रवाल सभा के मंत्री मनीष अग्रवाल पीपा वैद्य मोहन बृजेश रावत मनोज सिसौदिया प्रधान वीरी सिंह जय शर्मा तरुण शर्मा अमित कुशवाहा प्रशांत शर्मा प्रशांत प्रताप सिंह नवनीत गौतम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने किया एवं आभार व्यक्त कार्यक्रम संयोजक प्रवीण खंडेलवाल ने किया ।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :