Visitors have accessed this post 405 times.
हाथरस जक्शन :l क्षेत्र की ग्राम पंचायत महो में श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप मे कोतवाली प्रभारी श्री गिरीश चन्द गौतम व केशोपुर चौकी इंचार्ज श्री यतेंद्र तेवतिया द्वारा किया गया जिनका रामलीला कमेटी द्वारा फूल माला वह प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया वही कोतवाली प्रभारी ग्रीसचन्द गौतम ने कहा गया कि रामायण द्वारा हमे प्रभु राम जी के बारे मे प्रेरणा मिलती है तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और असत्य के ऊपर सत्य की विजय होती है इस मौके पर समस्त ग्रामवासी और अध्यक्ष चंद्रपाल पुजारी महामंत्री भगवान सिंह डीलर कोषाध्यक्ष दिनेश बड़ेल और ग्राम पंचायत प्रधान ऋषि शेखावत मुख्य संचेत्तक मनोहर सिंह डायरेक्टर ड्रा गजेंद्र राजावत उप महामंत्री पवन कुमार , प्रेमचंद, अंकित अग्निहोत्री उप कोषाध्यक्ष मनोज माहोर, रूपेंद्र आदि लोग मौजूद रहे|

INPUT – DHARMENDRA BAGHEL
यह भी देखें:-