Visitors have accessed this post 373 times.
हाथरस जंक्शन : ग्राम मोहब्बत पुरा में प्रथम नवदुर्गा के पावन अवसर पर मां दुर्गे भगवती जी की मूर्ति मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई जिस का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकुमारी गोला जी ने फीता काट कर शुभारंभ किया ग्राम वासियों ने फूल माला ब पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया तथा राजकुमारी जी के साथ डॉ देवकी नंदन जिला अध्यक्ष प्रजापति महा सभा जनपद हाथरस उतर प्रदेश ब मोती राम गोला एडवोकेट, प्रदीप कुमार गोला एडवोकेट नेमसिंह गोला डेरी वाले, प्रेमचंद गोला, पप्पू गोला प्रधान सेठ वीरेंद्र गोला , गिर्राज सिंह गोला आदि लोग उपस्थित थे|
INPUT – DHARMENDRA BAGHEL
यह भी देखें:-