Visitors have accessed this post 299 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में हर बार की तरह इस बार भी नवरात्रि के प्रथम दिन व्रत रह रहे 151 कन्याओं का विधिवत पूजन कर फलाहार कराया गया। नौ देवी बनी कन्याओं को लहंगा चुन्नी पहना कर चूड़ी, पायल, माला से पूर्ण श्रृंगार किया गया।सभी माता को मुकुट और माला पहना कर फलाहार कराया गया ।इस दौरान 151 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक फलाहार किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक देवेश सिसोदिया, प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव, टोड़ी सिंह गौतम , संजीव चौहान, रिंकू यादव, कमलेश पुंढीर, संध्या सिंह ,राणा मुनि प्रताप ,विपिन कुमार लाल ,प्रीति यादव ,मंजू रानी, निशा, ज्योति, वंदना आदि लोग मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-
