Visitors have accessed this post 148 times.
सिकंदराराऊ : हिंदी प्रोत्साहन समिति के सहयोग से मेला जल विहार हसायन में 22 अक्टूबर की शाम 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । मेला कमेटी ने हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल को कार्यक्रम के संयोजन का दायित्व सोंपा है।
संयोजक के अनुसार इस कवि सम्मेलन में सुरेश चौहान नीरव कुरावली मैनपुरी , बलराम सरस एटा , राम राहुल टूंडला , अनिल बेधड़क शिकोहाबाद , रूबिया खान हाथरस ,कु अलका अद्भुत एटा , जाहिद खान राहत अलीगढ़ , डॉ दत्तात्रेय द्विवेदी पुरदिलनगर तथा सिकंदराराऊ से विवेक शील राघव , शिवम आजाद , प्रमोद विषधर और स्वयं देवेंद्र दीक्षित शूल काव्य पाठ करेंगे। ज्ञात हो कि इस कवि सम्मेलन में दोनों कवयित्री एवं कवियों में से दो कवि अभी कुछ दिनों पहले ही सीमारू टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम वाह भाई वाह में काव्य पाठ करके आए हैं।
मेला जल विहार के अध्यक्ष सेठ ओमप्रकाश यादव , नगर पंचायत हसायन की अध्यक्ष श्रीमती भागवती देवी, अधिशासी अधिकारी संदीप सारस्वत व मेला बाबू बाबूराम के अनुसार उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सिकंदरा राऊ वेद सिंह चौहान रहेंगे।
मेला अध्यक्ष सेठ ओम प्रकाश यादव एवं कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र दीक्षित शूल ने हसायन व क्षेत्रीय लोगों से हनुमान बगीची में आयोजित इस कवि सम्मेलन में समय से पधारने की अपील की है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-