Visitors have accessed this post 81 times.

सिकंदराराऊ : बुधवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिकंदराराऊ में युवा महोत्सव समारोह का समापन सफलतापूर्वक हुआ। महाविद्यालय में आयोजित साप्ताहिक युवा महोत्सव समारोह का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन में हुआ। युवा महोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक विविध तरह के कार्यक्रम-प्रतियोगिताओं जैसे भजन प्रतियोगिता, मेहंदी एवं सलाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ।जिनमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यापक स्तर पर अपनी सहभागिता का प्रदर्शन कर युवा महोत्सव समारोह को सफल बनाने में योगदान दिया। युवा महोत्सव समारोह में गुरुवार को भजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा सलोनी ने, द्वितीय स्थान बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा गगन ने और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से ज्योति कुमारी एवं प्रियंका साहू को प्राप्त किया। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा सलोनी ने, द्वितीय स्थान बी.ए.तृतीय वर्ष की गौरी गौड़ ने और तृतीय स्थान बी.ए.प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा ने प्राप्त किया। युवा महोत्सव समारोह में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान भगत सिंह टीम के सदस्यों दिनेश, सचिन व रोहित ने, द्वितीय स्थान सुखदेव टीम के सदस्यों कृष्णकांत, शिवा जैन व हर्ष ने और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अवंतीबाई टीम के सदस्यों शैंकी, अंजलि व शीतल और लक्ष्मीबाई टीम के सदस्यों गगन,शोभा व सलोनी ने प्राप्त किया। युवा महोत्सव समापन दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने व्यापक सहभागिता करते हुए भारत में प्रचलित विविध शैली के नृत्यों, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी नृत्य, गुजराती नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा नीलम को, द्वितीय स्थान बी.ए.प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा को एवं तृतीय स्थान बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा सलोनी को प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शैफाली सुमन ने साप्ताहिक युवा महोत्सव को महाविद्यालय की बड़ी उपलब्धि बताते हुए समारोह में सहभागी सभी प्रतियोगियों के प्रस्तुतिकरण की प्रशंसा व सराहना की। इसके अतिरिक्त प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं के बहुआयामी विकास हेतु आवश्यक अन्य प्रतियोगिता, कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों के भविष्य में आयोजन करवाने का भी आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत स्वास्थ्यवर्द्धन एवं पोषाहार विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्यवक्ता प्रो. विनीता ने छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक पोषाहार की विस्तृत रूप से चर्चा की। युवा महोत्सव समारोह के संचालक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने युवा महोत्सव समारोह को सफल बनाने हेतु प्रचार्या, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-