Visitors have accessed this post 118 times.

सासनी : भारत विकास परिषद, सासनी के तत्वावधान में द्वितीय चरण में शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता एसoबीoएसo यूनियन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। शाखा सचिव अम्बुज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सासनी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1300 विद्यार्थियों ने प्रथम चरण में लिखित परीक्षा में भाग लिया जिसमें अपने अपने विद्यालयों के कनिष्ठ एवम वरिष्ठ वर्ग के प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों ने द्वितीय चरण के क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय जी, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सचिव प्रभात वार्ष्णेय जी एवं प्रांतीय चेयर पर्सन भारत को जानो प्रज्ञा वार्ष्णेय जी ने संयुक्त रूप से भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। प्रतियोगिता में दोनो वर्गों में पांच—पांच राउंड कराए गए जिसमें प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में केoएलo जैन इंटर कॉलेज विद्यालय के कप्तान सिंह और सूरज कुमार प्रथम स्थान पर रहे तथा कनिष्ठ वर्ग में कन्या इंटर कॉलेज की प्रिया चौधरी और वंदना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष नरेश वार्ष्णेय, सचिव अम्बुज जैन, कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ विकास सिंह, निर्देश वार्ष्णेय, ज्ञानेंद्र कुशवाह, नीरज वार्ष्णेय, विवेक उपाध्याय, खगेंद्र शास्त्री, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्ष ने बताया कि विजेता टीम 29 अक्टूबर को एसoजेoडीo पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में प्रान्त स्तरीय पर भारत को जानो प्रतियोगिता के अगले चरण में सासनी शाखा का प्रतिनिधित्व करेगी।

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें:-