breaking 1

Visitors have accessed this post 105 times.

मुरसान में अवैध पैथालॉजी व एक्स-रे जांच सेंटर धड़ल्ले से चल रहे हैं। बाहर नर्सिंग होम का बोर्ड लगाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए एक्स-रे फिल्म उतारी जाती है । कस्बे में बगैर पंजीयन एक्स-रे जांच मशीन संचालन चल रहा है अधिकांश पैथलॉजी भी बिना पंजीकरण व बिना किसी डिग्री के चल रही है । स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा छापा मारने की भनक लगते ही दुकानो के संचालको का घण्टों तक अता पता नहीं चलता है । जबकि कस्बा मुरसान में कुछ ही पैथलॉजी का ही पंजीकरण है, कुछ अवैध तरीके से ही संचालित हो रही है। संचालित पैथोलॉजी लैब व एक्सरे केंद्रों की भरमार है। इनके संचालन को लेकर लोग स्वास्थ्य विभाग की संलिप्तता करार दे रहे हैं। कार्रवाई न होने से केंद्र संचालकों का मनोबल बढ़ रहा है। कस्बे में आधा दर्जन से अधिक यह लैब संचालित हो रहे हैं। जहां लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ का खेल चल रहा है। किसी न किसी चिकित्सक के नाम पर लाइसेंस लेकर सेंटरों का संचालन अवैध तरीके से किए जा रहे हैं। इन सेंटरों में अप्रशिक्षित लोग मरीजों की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं इसके आधार पर जिले के चिकित्सक मरीजों का इलाज कर रहे हैं। जिले में कई ऐसे केंद्र हैं जिनकी आड़ में महिला रोगियों का इलाज व प्रसव आदि का कार्य भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। सबसे ताज्जुब की बात है कि खुलेआम चल रहे इन केंद्रों की जांच के नाम पर लगातार खानापूर्ति का खेल चलता आ रहा है। जांच के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ लीपापोती कर कार्यों की इतिश्री कर लेते हैं। इन अवैध लैब पर जब तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निष्पक्ष ढंग से कार्रवाई नहीं करेंगे तब तक अवैध केंद्रों का संचालन रुकना संभव नहीं है।

INPUT – VEERENDRA SHARMA

ये भी देखें:-