Visitors have accessed this post 112 times.

पुरदिलनगर : बुराई के प्रतीक रावण का पुतला धूं-धूं कर जल उठा। ललिता गेट पर पूर्णिमा पर मेले का आयोजन हुआ। राम-रावण युद्ध देखने को लोगों की भीड़ रही। रावण के पुतले का दहन हुआ श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान समेत वानर सेना के रूप में कलाकारों ने रावण, का पुतला दहन करते हुए लोगों को धर्म की अधर्म पर विजय का संदेश दिया। जैसे ही भगवान श्रीराम ने विशालकाय रावण के नाभि में तीर मारा और रावण के पुतले पर अग्निवाण छोड़ा।पूरा मैदान जय श्रीराम की ध्वनि से गूंजायमान हो उठा। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
इससे पूर्व आयोजन कमेटी के द्वारा गाजे बाजे के साथ श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान समेत वानर सेना के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमें सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा एवं नगर पंचायत पुरदिलनगर अध्यक्ष हर्षकात कुशवाह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान के साथ वानर सेना की आरती की तथा यात्रा विभिन्न मार्ग से नगर भ्रमण करते हुए ललिता गेट स्थल पर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

INPUT – PUSHPKANT

ये भी देखें:-