Visitors have accessed this post 160 times.
सिकंदराराऊ : नौरंगाबाद स्थित बाल्मीकि मंदिर से भव्य बाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ भाजपा नेता व जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने पूजा अर्चना करके व फीता काटकर किया। इस मौके पर शोभायात्रा आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में निकली झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी जो नगरवासियों का मन मोह रही थी।
इस दौरान शोभायात्रा में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंकज गुप्ता ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने हमेशा समाज को एक जुट व भाईचारा के साथ रहने का संदेश दिया। हमको महर्षि के बताए हुए मार्ग पर चलकर पीड़ित, असहाय, गरीबों की सहायता करनी चाहिए।
शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर नौरंगाबाद से चलकर नगर के विभिन्न मोहल्लों में होती हुई धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी बल मौजूद था।
इस दौरान प्रमुख रूप से निर्मल दास , रितुराज चंचल, अनिल चड्ढ़ा ,विनय सागर , जगदीश कमली, बारेलाल , विजय सागर , भिवाड़ी लाल, सूरजभान , चंद्रभान , राजेश सभासद , विनय सागर , वीरेंद्र , दीपेश वाल्मीक , गौरव वाल्मीकि, गिरीश मोहन वार्ष्णेय ,मुकुल गुप्ता , प्रिंस गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय,मोनू माहेश्वरी, सूरज वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-