Visitors have accessed this post 29 times.
हाथरस जिले की सादाबाद तहसील क्षेत्र में आतिशबाजी की दुकानों पर पर पुलिस प्रशासन ने मारा छापा मामला है सादाबाद तहसील क्षेत्र में कजरोटी, मथुरा अड्डा हाथरस रोड पर बिक रही आतिशबाजी की दुकानों पर उप जिलाधिकारी सादाबाद मनीष चौधरी के अलावा क्षेत्राधिकारriसादाबाद गोपाल सिंह कोतवाल मुकेश कुमार ने मय फोर्स के पहुंचकर आतिशबाजी की दुकानों को चेक किया है वही संचालकों को आवश्यक निर्धारित निर्देश दिए गए हैं यूपी जिला अधिकारी ने बताया कि आए दिन हो रही घटना को देखते हुए दुकानों को चेक किया गया है और इन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए |
INPUT – RANJEET KUMAR

