Visitors have accessed this post 30 times.
सूचित किया जाता है कि श्रीमती मीनू पत्नी उदयवीर सिंह निवासी ग्राम नगला मानसहाय थाना सादाबाद उम्र करीब 35 वर्ष दिनांक 28.10.2020 को अपने घर से दोनों बच्चों को एक वरुण उम्र करीब 8 वर्ष व दूसरी पुत्री साक्षी उम्र करीब 10 वर्ष को लेकर मायके तेहरा सैंया आगरा जाने की कहकर गई थी जो अभी तक अपने मायके नहीं पहुंची इसके संबंध में थाना सादाबाद पर रिपोर्ट नंबर 49 समय 16.46 पर दिनांक 30.10.2023 को गुमशुदगी दर्ज है गुमशुदा का हुलिया आंख नाक कान और कद औसत रंग सांवला उम्र करीब 35 वर्ष जो आसमानी कलर की साड़ी व पैरों में सैंडल पहने हुए हैं जिस किसी व्यक्ति को उक्त के संबंध में जानकारी मिले तो निम्न नंबरों पर सूचना देने का कष्ट करें।
क्षेत्राधिकार सादाबाद
94544001259
उप निरीक्षक सादाबाद
63944 72143
प्रभारी निरीक्षक सादाबाद
9454403 582
INPUT – RANJEET KUMAR
