Visitors have accessed this post 29 times.
सिकंदराराऊ : घनी धुंध के चलते आधा दर्जन से अधिक वाहन एक दूसरे से टकराकर छतिग्रस्त हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई।
इस समय प्रदेश में प्रदूषण के चलते घनी धुंध छाई हुई है जिसके कारण रोड पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। हाथरस जिले के सिकंदराराऊ से होकर गुजर रहे दिल्ली कानपुर जीटी रोड हाईवे पर मंडी समिति के पास आधा दर्जन से अधिक वाहन लोबिजबिलिटी के चलते एक दूसरे से टकराकर छतिग्रस्त हो गए। वाहनों के टकराते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। लोगों की चीख पुकार और गाड़ियों की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल इलाका पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी छतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटवाकर किनारे करवाया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
