Visitors have accessed this post 231 times.

हाथरस : पुलिस ने सिखरा में चल रही अवैध असलाह फैक्ट्री का किया भांडा फोड़, भारी मात्रा में बने अधबने राइफल बंदूक तमंचे और कारतूस व उपकरण किये बरामद एसपी, हाथरस ने पुलिस टीम को 25000 के इनाम से किया सम्मानित।आपको बता दे पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल के द्वारा हाथरस जिले का चार्ज लेते ही अपराधियों और जरायम पेशा लोगों पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे जिले की कानून व्यवस्था बनी रहे और आमजन निर्भय होकर जीवन यापन कर सके, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सहपऊ पुलिस और एसओजी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर सहपऊ थाना क्षेत्र के गांव सिखरा के जंगलो में स्थित खंडहर में चल रही शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां से पुलिस ने दो अभियुक्तो को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में राइफल बंदूक और तमंचे बने हुए और भारी मात्रा में अधबने हथियारों के साथ ही कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये है। जिसका पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल के द्वारा पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए भंडाफोड़ करने वाली टीम को ₹25000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है ।

यह भी देखें : 

https://youtu.be/VtVs3kOtitE?si=eoRxViOgCrwD5EHl