Visitors have accessed this post 391 times.
आगामी त्यौहार क्रिसमस के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु शासन के आदेश तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की खाद्य सचल दल द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापामार अभियान चलाया गया l समीर बेकरी नगला तुंदला से केक का नमूना जांच के लिए लिया गया इसी क्रम में रानी बेकर्स कलवारी रोड से केक का नमूना जांच के लिए लिया गया l तत्पश्चात आगरा रोड निकट सादाबाद स्थित कुरेशी बेकरी से रस्क का नमूना जांच के लिए लिया गया l सादाबाद में स्थित शहजाद बेकरी से पेटीज का नमूना जांच के लिए लिया गया l सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जाएगी l टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, अरविंद कुमार, कन्हैयालाल वर्मा और ओमकार कुशवाहा साथ रहे l छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी l
INPUT DEV PRAKASH
यह भी देखें:-