Visitors have accessed this post 321 times.

हसायन : नगर पंचायत अध्यक्ष पति सेठ श्री ओम प्रकाश यादव जी , श्री सुभाष यादव जी द्वारा रिबन काटकर की गई ।
थानाध्यक्ष द्वारा मशाल जलाकर परेड को सौंपी गई तथा कहा गया की खेलों से बच्चों में अनुशासन आता है और पूर्ण विकास होता है।
सीनियर बच्चों द्वारा 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस , 400मीटर रेस ,लंबी कूद में प्रतिभाग किया गया।
छोटे बच्चों ने सेक रेस, चम्मच रेस, हर्डल रेस,ballon रेस आदि खेलो में प्रतिभाग किया गया।
स्पोर्ट्स वीक में विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया जाएगा ,जिसका फाइनल 23–12-2023 को होगा।
कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य दीपक सेंगर के कुशल नेतृत्व तथा सटीक मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें हेड कॉर्डिनेटर अंकुर पराशर, परीक्षा प्रमुख पंकज शर्मा, कार्यक्रम प्रमुख रजत मोहन वार्ष्णेय,अमन शर्मा , मुनेश कुमार, हिमांशु सारस्वत, एक्टिविटी हेड राधा गुप्ता , आलोक यादव, डा सोमेश कुमार, लाखन सिंह मुख्य भूमिका में रहते हुए ,सफल शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक तथा सभी बच्चे उपस्थित रहे।.

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें;-