Visitors have accessed this post 175 times.

हाथरस : भाजपा द्वारा गाॅव-गाॅव में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा आज हाथरस रोड़ स्थित गाॅव रतनगढ़ी में पहॅुची कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद, हाथरस की अध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्टाल लगाये गये थे। जिसमें सम्बन्धित विभागों द्वारा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा नये रजिस्ट्रेशन भी किये गये। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा उन्नतशील किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरीत किये गये। कार्यक्रम में पहॅुचने पर मुख्य अतिथियों का स्वागत गाॅव के प्रधान द्वारा माला-पटका आदि पहनाकर तथा छविचित्र भेंट कर किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्वेता चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार गाॅव गरीब किसान मजदूर, महिलाओं के विकास व उत्थान के लिये दृढ संकल्पित है। जब तक सभी योजनाओ का लाभ अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक नहीं पहॅुचेगा तब तक भारत को एक विकसित देश नहीं बनाया जा सकता। उन्हें जनता से अपील की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें और किसी भी तरह की समस्या का निस्तारण करने के लिये सरकार के दरवाजे खुले हुए है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर मीतई मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र जी, पूर्व सांसद डाॅ0 बंगाली सिंह जी, किसान मौर्चा जिलाध्यक्ष भीकम सिंह चौहान , गाॅव प्रधान डाॅ0 श्याम बाबू , कार्यक्रम संयोजक गौरव प्रताप सिंह (प्रधान गंगचौली) अनुसूचित मौर्चा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह माहौर, डाॅ0 ललितेश , डाॅ0 योगेन्द्र गहलौत , गिरीश शर्मा , नानक चन्द्र पचौरी , प्रवीन कुमार जी, जितेन्द्र कुमार जी, ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश पचौरी जी, कार्यक्रम एकंर अरविन्द दिवाकर , (एम.एल.सी. प्रतिनिधि) उपस्थित रहे ।