Visitors have accessed this post 163 times.

पुरदिल नगर : कस्बे में अक्षत वितरण अभियान की शुरुआत की गयी ,जिसमें संघ के स्वयंसेवक व समस्त हिन्दू संगठनों द्वारा टोली बनाकर घर घर जाकर अक्षत वितरण ओर सभी को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का पत्रक सौंपा और 22 जनवरी को हर घर दीपावली मनाने का आग्रह किया । सभी से आग्रह किया की इस अपने घरों प्रतिष्ठानों पर कम से कम पांचदीप श्री राम नाम ज्योति के अवश्य जलायें

सर्वप्रथम इसी क्रम में नगर के सर संघसंचालक राधेश्याम चेचाणी ने सभी पदाधिकारियों को अक्षत कलश एवं और श्री राम जन्म भूमि का पत्रक भेंट किया । उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भारतीयों के लिए महा उत्सव का दिन है। 22 जनवरी को पूरे देश में भारी उत्साह के साथ उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए सभी देशवासियों में अभी से उत्साह नजर आ रहा है। सभी लोग एक और दिवाली मनाने के लिए तैयार हैं।
इस अवसर पर,सुरेश चन्द्र आर्य,कमल जाखेटिया, विनीत जाखेटिया,अमित व्याणी,वरुण राठी,शशी भारद्वाज,हरीश गोयल,सचिन दीक्षित,रोबिन पाथौर,चन्द्रकान्त कुशवाह,रज्जन माहेश्वरी,रामगोपाल कुशवाह ,महावीर सिंह,एवं अनेकों स्वयं सेवक एवं हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे l

इनपुट: पुष्पकांत शर्मा