Visitors have accessed this post 223 times.
हाथरस : शहर में निर्बाध एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति देने हेतु 33 केवीए प्रगतिपुरम उपकेंद्र पर 5 एम वी ए से 10 एम वी ए से पावर परिवर्तन को परिवर्तित करने हेतु कार्य किया जाएगा । जिसके चलते कल दिनांक 07 -01-2024 को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक नवल नगर , इंडस्ट्रियल एरिया , सकेत कॉलोनी , लेबर कॉलोनी एवं अलीगढ़ रोड की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी , जिसको लेकर विद्युत विभाग के एसडीओ विशाल निषाद द्वारा TV30 INDIA को जानकारी दी गई ।
INPUT – RAHUL SHARMA
यह भी देखें:-