Visitors have accessed this post 316 times.
सिकंदराराऊ : धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी के तत्वावधान में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंत चौराहा स्थित परशुराम वाटिका पर देवों के देव महादेव आशुतोष का सहस्त्र मत्रों से अर्चन एवं प्रभु श्री राम के स्तोत्रम् हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर विशेष पूजा अर्चना कर समस्त मानव जाति के कल्याण विश्व शांति की कामना की गई। खिचड़ी प्रसादी का शुभारंभ गोवर्धन मठ जगन्नाथ पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित, पूजा अर्चना करके किया।
इस अवसर पर पथवारी माता मंदिर के व्यवस्थापक धर्मेंद्र शर्मा एडवोकेट, राकेश शर्मा, पूर्व सभासद चेतन शर्मा, पीयूष शर्मा, मयंक शर्मा ,पारस शर्मा, संजय पाली, गिरधारी गोयल ,लक्ष्मण शर्मा, सोनू शर्मा, प्रदीप पाली, तरुण शर्मा, दीपांशु पंडित ,कृष्णा उर्फ कन्हैया, आकाश लाइब्रेरी, प्रकाश कश्यप ,सुमित कश्यप आदि सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-