Visitors have accessed this post 205 times.
सिकंदराराऊ : झम्मनलाल पवन स्मृति इंटर कॉलेज में बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रबंधक निखिल स्वामी पवन , कंट्रोलर शीतल पवन ने झंडा फहराया।
इस अवसर पर संरक्षक ललित स्वामी पवन , प्रधानाचार्य संजीव कुमार गौतम, देवांशु दुबे , मोहर सिंह, पंकज कुमार, नवीन दीक्षित, कृष्णा शर्मा, संगीता गौतम, ज्योति, मोहित कुमार, आकांक्षा यादव, प्रदीप चौहान, विशाल, निधि यादव ,सीमा आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-