Visitors have accessed this post 86 times.

सिकंदराराऊ।भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में “एक शाम समाजसेवी हरपाल सिंह यादव के नाम” विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेद सिंह चौहान उपजिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ घुमक्कड़ कवि ग़ाफ़िल स्वामी ने की और संचालन डॉ अजय अटल व शायर आतिस सोलंकी ने किया।

मुख्य अतिथि वेद सिंह चौहान उपजिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि डां.अंकित जादौन इमरजेंसी मेडीकल आफिसर बागला हांस्पीटल हाथरस, मीरा माहेश्वरी, केपी सिंह अग्निशमन अधिकारी सिकन्द्राराऊ, नबाब अहमद कुरैशी रहे।
कार्यक्रम के आयोजक महेश यादव संघर्षी, नरेन्द्र सिंह जादौन व मोहित कुमार मोनू ने सबका आभार व्यक्त किया । उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ वेद सिंह चौहान एवं आयोजकों द्वारा समाजसेवी हरपाल सिंह यादव का विशेष सम्मान किया। कार्यक्रम में आमन्त्रित सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, समाजसेवियों कवियों को आयोजन समिति द्वारा शांल, फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कवि सम्मलेन में सरस्वती वंदना अंतर्राष्ट्रीय गीतकार डॉ अजय अटल ने की।
कासगंज से पधारे शायर आतिश सोलंकी ने पढ़ा –
अनमोल है रतन ये खुशियां है उम्र भर की
अंतर्राष्ट्रीय गीतकार डॉ अजय अटल ने पढ़ा
भारत देता सकल विश्व को मानवता का पाठ
अमर रहे गणतंत्र हमारा अमर रहे गणतंत्र
वरिष्ठ कवि विवेकशील राघव ने पढ़ा
नित संघर्षों की गाथा है विश्राम नहीं होने देंगे
इस वीर प्रसूता धरती को बदनाम नहीं होने देंगे
अलीगढ़ से पधारे घुमक्कड़ कवि ग़ाफ़िल स्वामी ने पढ़ा
याद कर उनको जमाना सिर झुकायेगा
जो वतन अरु जन जगत के गीत गायेंगे
गज़लकार अब्दुल कदीर जिया ने पढ़ा
जब भी आंखों में ख्वाब पलते हैं
रास्ते मंजिलों के खिलते है
बदायूं से पधारे कवि संजीव वार्ष्णेय ने पढ़ा
26 जनवरी का दिन गणतंत्र को परमानेंट
आज का दिन है इम्पोर्टेंट, आज़ का दिन है इम्पोर्टेंट
कवि महेश यादव संघर्षी ने पढ़ा
होता बंटवारा भाई का भाई से जब
भाग्यशाली के हिस्से में आती है मां
कवि अवशेष विमल ने पढ़ा –
शब्द शिल्पी लोग हैं हम पत्थरों से क्या डरेंगे
इसके अलावा शायर जाहिद अली राहत अलीगढ़, हास्य कवि पंकज पंडा,शायर शिवम् कुमार आजाद,हाजी डॉ मुहम्मद मियां, कवयित्री संतोष पौरुष, कवि धीरु वर्मा व कवि शिव संभव ने भी काव्यपाठ किया।
कार्यक्रम में हरेन्द्र यादव प्रधान, ललित कुमार सभासद,एस एस खान, आनंद वर्मा, नरेश चतुर्वेदी, साहित्य शर्मा कुक्कू, रैना यादव, रिंकू यादव, हेमंत कश्यप, शैलेन्द्र कुमार, शकील कुरैशी प्रवक्ता, मनोज सविता,रईस कुरैशी, सुशीला चौहान, कमलेश शर्मा, शीला चौहान, जेपी यादव, जितेन्द्र यादव, अमित जादौन,सुधा यादव, परवीन बेगम, साधना यादव अध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली, डॉ अवधेश कुमार, सुरेश चन्द्र, देवेन्द्र बघेल, देवा बघेल, श्री निवास यादव , मुनीम जी आदि उपस्थिति रहे।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी