Visitors have accessed this post 122 times.
सिकंदराराऊ : नगर पालिका क्रीड़ा स्थल मिनी स्टेडियम में चल रहे ऑल इंडिया टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को मेरठ डायमंड और राया क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया।
मेरठ डायमंड के कप्तान सादान कुरैशी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 269 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज आदर्श मिश्रा विकेटकीपर ने 65 गेंद में 158 रन की 6 चौका व 19 छक्के लगाकर धमाकेदार पारी खेलकर शानदार शतक लगाया। दूसरे बल्लेबाज लकी ने 40 गेंद में 64 रन 9 चौके व दो छक्के की मदद से तूफानी पारी खेली। मेरठ डायमंड ने 270 रन का राया को जीत के लिए लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राया की टीम के बल्लेबाजों ने एक विकेट खोकर पावर प्ले के छह ओवर में 97 रन जोड़ दिए। मेरठ डायमंड के गेंदबाज मोहित शर्मा ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं दूसरे गेंदबाज विनय प्रताप सिंह ने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके। मेरठ ने राया को 111 रन से हराया । राया की टीम 16 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राया क्रिकेट क्लब को 111 रन से हराकर मेरठ डायमंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
मेरठ डायमंड के बल्लेबाज विकेटकीपर आदर्श मिश्रा को शानदार 158 रन की धमाकेदार पारी को लेकर एजाज आरढी, इकराम आरढी, जीशान आढती, विजय प्रताप सिंह ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया।
ऑल इंडिया क्रिकेट T20 टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम फिरोजाबाद किड्स कॉर्नर, टीएमयू मुरादाबाद, मेरठ डायमंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी के द्वारा फाइनल में विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 51 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज समाजसेवी शराफत आढती के द्वारा दिया जाएगा l
इस मौके पर पंकज पचौरी, उपाध्यक्ष सुल्तान कुरैशी, राजू कुरैशी, कोषाध्यक्ष समी अख्तर गांधी, मेहरबान कुरैशी, मीडिया प्रभारी फैजान भारती, शहर सदर मोहम्मद खालिद कुरैशी, राजा कुरैशी, अनस कुरैशी, फरमान कुरैशी, राजू अंसारी चूड़ी वाले, इरफान अंसारी, गौरव वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे l
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-