Visitors have accessed this post 105 times.

हाथरस : समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य रामनारायण काके विधानसभा क्षेत्र के सासनी क्षेत्र के गांव समामाई रूहल के माजरा धिमारपुरा के सैकड़ो लोगों ने गांव के रास्ते में हो रहे जल भराव को लेकर मिले तथा अपनी समस्या बताई इसे लेकर श्री काके जिला अधिकारी हाथरस कार्यालय पर पहुंचे उन्होंने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ओ सी कलेक्टर को उनकी समस्या का निदान करने के लिए कहा तथा गांव के विवाद को शीघ्र निपटाया जाए तथा गांव में शांति व्यवस्था बनाई जाए श्री काके ने पत्रकारों के सवाल पूछने पर अवगत कराते हुए कहा है कि दोनों पार्टियों में विवाद हुआ था पानी निकासी को लेकर शीघ्र ही प्रशासन इस पर कार्रवाई करें इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के हाथरस शहर अध्यक्ष ताराचंद कुशवाहा , विधानसभा उपाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह , प्रदेश कमेटी में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सचिव गौरी शंकर बघेल , महावीर सिंह, कुसुम देवी, संजय समर सिंह, ज्ञान सिंह , कमलेश मोहन बाबू, शांति सुमन , आरती , बच्चों सिंह विशाल , सुरेश , अंगूरी देवी, दुष्यंत कुमार , प्राची , धर्मवीर सिंह ,अंजली देवी , पूनम ,कांति देवी सरोज, चरण सिंह ,सुभाष, दीपमाला ,भीमराव सिंह, पिंकी देवी ,अमित ,राहुल ,सुनीता ,अमर सिंह , बलवीर सिंह दिवाकर मेवालाल, करण सिंह ,राजवीर सिंह ,हरि ओम प्रेमचंद, श्याम पप्पू कैलाश चंद मिथिलेश रामादेवी, पूजा देवी, रामवती दुष्यंत कुमार आदि लोग थे ।

INPUT – BUERO  REPORT

यह भी देखें:-