Visitors have accessed this post 210 times.

हाथरस : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के द्वारा संबोधित भाजपा अनुसूचित मोर्चा के आयोजित सम्मेलन में हाथरस से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी एवं सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने हाथरस से हजारों की संख्या में गए भाजपाइयों की 50 बसों को हरी झंडी दिखाकर आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान के लिए रवाना किया,इस दौरान जेपी नड्डा के संबोधन को सुनने के लिए हाथरस से गए भाजपाइयों में उत्साहित दिखाई दिया। एक बार फिर मोदी सरकार तथा जय श्री राम के जयकारों के साथ 50 बसें रवाना हुई। भाजपा के जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया है कि 7 मार्च यानी आज को आगरा में भाजपा अनुसूचित मोर्चा का राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशस्वी आदरणीय जेपी नड्डा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया क्योंकि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार पूर्ण बहुमत से जीतकर प्रधानमंत्री बनने को जा रहे हैं। आज हाथरस से पचास बसों को हरी झंडी दिखाकर आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान के लिए रवाना किया है। जिसमें हाथरस से गए हजारों की संख्या में भाजपाई राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन को सुना इस दौरान जिला महामंत्री हरी शंकर राणा, भूरा पहलवान, रुपेश उपाध्याय, प्रीति चौधरी, मथुरा प्रसाद गौतम, ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडे, सादाबाद चेयरमैन हेमलता अग्रवाल, राधा रमण अग्रवाल,आशीष शर्मा, वासुदेव माहौर, क्षेत्रीय मंत्री डॉली माहौर, सुनील गौतम ,भूपेंद्र कौशिक, हरीश सैंगर, दंबेश चक, संतराज,राजेंद्र चौधरी,रजत चौधरी, रामवीर माहौर, प्रवीन सिंह, संजय सक्सेना,गुलशन सभासद, धीरज जैन, कृष्ण मुरारी वाष्णेय, प्रभा सिंह, नानक चंद पचौरी, मंडल अध्यक्ष सासनी ध्रुव शर्मा, मूलचन्द वाष्णेय, नीरेश कुमार सिंह, राजपाल सिंह,पवन सिकरवार,अंकुर गौड़,अंसुल शर्मा, हमबीर सिंह, विवेक रावत आदि भाजपाई मौजूद थे ।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें:-