Visitors have accessed this post 106 times.

सादाबाद : ग्राम पंचायत बरामई विकास खंड सादाबाद हाथरस में प्रधान शशि मुकेश चौधरी (जय अंबे होंडा) सादाबाद ने शुक्रवार महाशिवरात्रि को आखिरकार ग्रामीणों के बहूप्रतिक्षित परिकल्पना ने साकार रूप लेना प्रारंभ कर ग्राम पंचायत बरामई में चार गांव हैं । सभी गांव में शमशान की भूमि है। किंतु आज तक किसी गांव में मोक्ष धाम का निर्माण नहीं हो सका ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांव में मोक्ष धाम बनवाने के लिए प्रधान शशि मुकेश चौधरी युवा भाजपा नेता ने प्रयास किए थे जो आज सफल कार्य हुए। मोक्ष धाम (रावरी पोखर) पर 10:15 वीगा जमीन में मोक्ष धाम का प्रस्ताव किया गया और प्रधान जी ने आज भूमि पूजन कर निर्माण कार्य को शुरू करा दिया है। वहां पर मिष्ठान भी वितरण किया गया और वहां पर ग्रामीण रघुवीर बघेल, नेकसे राम बघेल, ओम प्रकाश चौधरी, भूपेश चौधरी ,पंकज चौधरी, मूलचंद भगत जी ,तनु चौधरी पंचायत सहायक, ओमवीर सिंह , रमेश ठेकेदार, देवांश प्रताप अग्रे, डालचंद मिस्त्री, सुग्रीव सिंह बघेल, घनश्याम सिंह, रिंकू ठाकुर, गोपाल सिंह, विजयपाल सिंह, आदि लोग व महिलाएं मौजूद रही और महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए।

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें:-