Visitors have accessed this post 194 times.

हाथरस :  आज दिनाक 13/3/24 दिन बुधवार को सादाबाद तहसील के गांव कुरसण्डा में सीएससी चल रही है 108 102 एम्बुलेंस के एमटीएस की ट्रेनिंग में लखनऊ से आए ट्रेनर विकास बाथम और सुधीर सिंह ने मरीज को घर से सही सलामत अस्पताल कैसे पहुंचाएं उसके बारे में बहुत सटीक जानकारी दी ट्रेनर ने बताया की मरीज के पास पहुंच के जल्द से जल्द उसकी समस्या को जाने, स्ट्रेचर से मरीज एम्बुलेंस में शिफ्ट करें और मेडिकल उपकरण की सहायता से मरीज देखरेख करें फिर ईआरसीपी की मदद से मरीज उचित उपचार दें। इस दौरान ट्रेनिंग सेंटर पे धर्मेंद्र, अमित शर्मा,जनवीर सिंह,शिवराज सिंह सहित लगभग 30 EMT मौजूद रहे|

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें:-