Visitors have accessed this post 63 times.

सिकंदराराऊ : नगर में रंगभरनी एकादशी पर शानदार शोभायात्रा निकली। श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। हुरियारों की मस्ती से बरसाने जैसा माहौल दिखाई दिया।
रंगभरनी एकादशी मेला मोहल्ला बगिया बारहसैनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से शुरू हुआ। हुरियारों ने अबीर-गुलाल के साथ ही फूलों से भी होली खेली। होली कीर्तन मण्डली के कलाकार भजन, होली गीत तथा लोकगीतों पर जमकर झूमे। शंकर भगवान की बूटी भांग ठण्डाई घोटी गई। हुरियारे ठंडाई पीकर होली के हुड़दंग में मस्त नजर आए। मां काली के स्वरूप भी करतब दिखाते चल रहे थे। ढोल नगाड़ों के साथ निकले इस मेले में युवाओं का उत्साह चरम पर था। पूरा नगर होली के रंग से सराबोर नजर आया। मेले में ठाकुर जी का डोला एवं अन्य झाकिया आकर्षण का केन्द्र थीं। ऊंट पर बैठे हुरियारे लोगों पर अबीर गुलाल एवं गुलाब की पंखुड़िया डाल रहे थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ आरती उतार कर किया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।
मेला नगर के मोहल्ला चादगढ़ी, ब्राह्मणपुरी, पुरानी तहसील रोड, पुराना डाकघर, नौरंगाबाद, हुरमतगंज, राठी चौराहा, नयागंज, जीटी रोड, होता हुआ बगिया बारहसैनी पहुंच कर सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मेला अध्यक्ष अखिल वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, मोहन वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, निधीशराज वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, गिरीश मोहन गुप्ता, मुकुल गुप्ता, शिव कुमार सर्राफ़, प्रवीण वार्ष्णेय, रितिक गुप्ता, नीरज वार्ष्णेय, अभितेष राजा जी, इंद्रदेव पालीवाल, विनय माहेश्वरी, अमर दरगढ़, विकास गुप्ता, कपिल वर्मा, शुभम वार्ष्णेय, किशनवीर यादव, विशाल दरगढ़, राज वार्ष्णेय, ध्रुव वार्ष्णेय, नीरज वैश्य, विक्की राइडर, मोक्ष वार्ष्णेय, चंचल गुप्ता, पन्नी वार्ष्णेय, संतोष यादव आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-