Visitors have accessed this post 54 times.

सिकंदराराऊ : मोहल्ला ब्राह्मण पुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में होली मनाई गई जिसमें बच्चों ने संगीत की धुन पर नृत्य कर एक दूसरे के ग़ुलाल व रंग लगाकर होली की शुभकामनायें दी। शनिवार को होली के उत्सव पर रंग ग़ुलाल लगाकर होली खेली। बच्चों ने डीजे पर होली के गानों में जमकर हुड़दंग किया। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को होली का ग़ुलाल लगाकर शुभकामनायें दी।
प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने कहा कि होली के त्यौहार में मस्ती करो लेकिन सुरक्षा का ध्यान रखो कि किसी के साथ केमिकल वाले रंग न लगाओ और आँखों को बचा कर रंग लगाओ, रंग लगाते समय दौड़ भाग न करो कि चोट लग जाये।
वहीं विधालय में बच्चों ने एक दूसरे के रंग ग़ुलाल लगाकर बच्चों के साथ शिक्षकों को रंग दिया तथा शिक्षकों ने भी एक दूसरे को ग़ुलाल लगाया।
इस मौके प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, शरद शर्मा, विशाल पचौरी, आशुतोष उपाध्याय, नवीन दीक्षित, उत्कर्ष वर्ती पाठक, विवेक धनगर, अर्चना यादव, निशा शर्मा, भावना, प्रीती, अनम मालिक, निशा नाज़, सरिया, मंतशा, स्वेक्षा आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-