Visitors have accessed this post 74 times.

सिकंदराराऊ : गांव बढ़ानू में हो रही राम कथा में गांव और आसपास के श्रोता बडी़ संख्या में उमड़ रहे हैं । कथा व्यास विजय कुमार शास्त्री ने कथा में बताया कि अगर आप किसी की बुराई करोगे, दूसरों में बुराई देखोगे तो वही अवगुण आपके अंदर आते जाएंगे तथा निंदा करने से तुम्हारे द्वारा किए गए पुण्य नष्ट हो जाते हैं। अतः हमें निंदा से बचना चाहिए ।वहीं नारद जी द्वारा काम पर विजय के अहंकार को भगवान ने समाप्त किया। इस कथा को भी सुनाया और कहा कि हमें कभी अहंकार नहीं करना चाहिए ।
कथा के प्रारंभ में अधिवक्ता व जाने-माने कवि देवेंद्र दीक्षित शूल ने अपने गांव पहुंचकर कथा आचार्य का सम्मान अंग वस्त्र व दक्षणा देकर किया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर गुप्ता, ग्राम प्रधान ढाल सिंह, गंभीर सिंह चौहान, परीक्षित पप्पू चौहान ,डॉ धर्मपाल सिंह, कालीचरण शर्मा, सत्य प्रकाश चौहान डीलर, प्रदीप कुमार चौहान, राधेश्याम दीक्षित , देवेंद्र सिकरवार ,राजेंद्र सिंह पुंढीर, श्रीपाल सिंह बघेल, माधव सिंह , इंद्रपाल शर्मा ,मास्टर रविंद्र सिंह, सत्य भान सिंह, मनोज कुमार ,बबलू चौहान , शिवेन्दु दीक्षित , अनुराग दिक्षित व जयपाल सिंह आदि ने कथा का रसपान किया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-