Visitors have accessed this post 188 times.
सहपऊ : क्षेत्र के गांव गुतहरा विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात अवर अभियन्ता करन सिंह ने कोतवाली में लिखित शिकायत देकर उक्त विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात सब स्टेशन आपरेटर पर शराब पीने कर काम करने से मना करने पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायत में अवर अभियन्ता ने कहा है कि उपरोक्त उपकेन्द्र पर तैनात एसएसओ प्रतिदिन शराब पीकर ड्यूटी पर आता है । शनिवार का करीब नौ बजे वह गुतहरा ड्यूटी पर आया तो उक्त एसएसओ को उपकेन्द्र पर ही शराब पीता पाया जब उसने उससे शराब पीने की मना किया और उसका शराब पीने का वीडियों बनाना शुरू किया तो उसने उसके मोबाइल का छींन लिया और मारपीट की । वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया । इसके साथ ही उसने धमकी दी कि वह इस उपकेन्द्र से तबादला कराले नहीं तो वह उसे जान से मार देगा।
INPUT – RANJEET KUMAR
यह भी देखें:-