Visitors have accessed this post 370 times.
हसायन : विकासखंड के गांव नगला मधुकर भेकुरी मे श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आचार्य गौरव कृष्ण पांडे जी के मुखारविंद से श्री राम कथा की अमृत वर्षा हो रही है कथा के पंचम दिवस में श्री राम सीता स्वयंवर की कथा का बड़े ही मर्मज्ञ तरीके से विस्तार पूर्वक वर्णन किया साथ ही दो गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया और बैंड बाजे की धूमधाम से बारातियों का स्वागत किया गया श्री राम कथा के शुभ अवसर पर यशपाल सिंह चौहान पूर्व विधायक, खेवेंद्र सिंह जादौन जिला अध्यक्ष जनसत्ता दल, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह, सचिन ठाकुर भाजपा नेता, रिंकू सिंह जादौन जिला पंचायत सदस्य, सोनू चौहान, देवेंद्र राघव, लोकेश जादौन, बंटी यादव, नितिन, शिवा जादौन समस्त ग्रामवासी राम भक्त व कथा प्रेमी मौजूद रहे l
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें:-