Visitors have accessed this post 201 times.
सासनी : राजमाता अहिल्याबाई होल्कर संघ सासनी हाथरस के बैनर तले मोहल्ला पलटन सासनी जिला हाथरस में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री रामचरण धनगर एवं श्री महेश चंद्र धनगर रहे तथा इन्हीं के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर आयोजन का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में राजमाता अहिल्या बोलकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2024 में उत्तर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया जिसमें उपस्थित संघर्ष के सभी सदस्य अमित कुमार संतोष कुमार बघेल मनीष धनगर नागेश कुमार रमेश चंद्र रवि कुमार तिलक सिंह दीपचंद उर्फ दीपक एवं बघेल समाज के साथ-साथ धर्मेंद्र चौधरी भगवान सिंह नेतराम भाववान सिंह खचेर सिंह ओम प्रकाश प्रेम सिंह बघेल आदि मौजूद रहे बघेल समाज के इन लोगों ने सुनहरी लाल करन प्रकाश बच्चू सिंह दवेंदर बघेल ने राजमाता अहिल्याबाई जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शिक्षा की ओर जागृत करने के लिए अपने-अपने विचार रखें|
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें:-