Visitors have accessed this post 262 times.
सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर एक विचार गोष्ठी अगसौली चौराहा पर आनंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा संचालन देवेंद्र बघेल ने किया।
मुख्य अतिथि के रुप में भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने माता अहिल्याबाई होल्कर के छविचित्र के सामने माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह में महेश यादव संघर्षी, हरपाल सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वीरांगना लोक माता अहिल्याबाई होलकर ने मानवता के कल्याण एवं शिक्षा के विकास के जो मानदंड स्थापित किए हैं, वे सदैव अनुकरणीय रहेंगे ।
कार्यक्रम में आमन्त्रित सभी अतिथि, समाजसेवियो को सम्मानित किया गया।
समारोह में देवा बघेल,यादराम बघेल, राकेश बघेल एडवोकेट,रिंकू यादव, अतुल बघेल, विकास बघेल, दीपक यादव, धर्मेन्द्र बघेल, यशपाल बघेल, चन्द्रप्रकाश बघेल, पवन बघेल, राधेश्याम बघेल एडवोकेट,अखिलेश शास्त्री, डा. राहुल कुमार, सोनू यादव,यतेन्द्र बघेल, डा. जयपाल सिंह, डाँ. संजय कुमार प्रधानाचार्य, दिनेश कुमाल, मोहित कश्यप, श्रीनिवास मुनीम जी आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-