Visitors have accessed this post 338 times.
सिकंदराराऊ : नगर में सोमवार को त्याग और बलिदान का त्योहार (बकरीद) ईद-उल-अजहा हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह मस्जिदों में बकरीद की नमाज अता की गई। लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर हिंदुओं ने भी मुसलिम भाइयों को मिठाई खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। जामा मस्जिद, ईदगाह और अन्य स्थानों पर लोगों ने नमाज अता की। सुरक्षा व्यवस्था के कार्य प्रबंध किए गए । कोतवाल आशीष कुमार सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे । वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एवं क्षेत्राधिकार आनंद कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। राजनीतिक लोगों ने भी गले मिलकर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-