Visitors have accessed this post 281 times.
सिकंदराराऊ । भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन अगसौली चौराहा पर नरेन्द्र सिंह जादौन की अध्यक्षता एवं श्रीनिवास मुनीम जी के संचालन में किया गया।
मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई जैन पारसी बौद्ध भी भाई का नारा जन जन तक पहुंचाना है। देश के निर्माण में कवि, साहित्यकार, वैज्ञानिक, पत्रकार, समाजसेवियों की अहम भूमिका होती है।
समारोह में समिति का विस्तार करते हुए रहीस कुरैशी जिला उपाध्यक्ष, डा. प्रमोद कुमार जिला सचिव, डा. राहुल कुमार तहसील अध्यक्ष सिकन्द्राराऊ ने रनवीर सिंह को तहसील सचिव के पद पर मनोनीत किया ।
समारोह मे शायर आतिश सोलंकी, देवा बघेल, डा.संजय कुमार, डा. राहुल कुमार, संदीप कुमार, रिंकू यादव, रहीश कुरैशी, मोनू कश्यप, रवि ठाकुर, राजकुमार, विजय यादव, उपेन्द्र कुमार, शिवम कुमार, आनंद वर्मा, नरेश कश्यप, राकेश यादव एडवोकेट, जयपाल सिंह, पप्पू कुमार, विपिन कुमार, अमन कुमार, हसरूद्दीन , जाकिर, साधना यादव, बेबी, ममता, जमुना आदि मौजूद थे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी