Visitors have accessed this post 116 times.
सिकंदराराऊ : मुरली कृष्णा मंगलधाम गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मतदाताओं के सम्मान में एक मतदाता अभिनंदन समारोह अयोजित किया गया ।समारोह की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की और मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बीरेंद्र सिंह राणा ने अपना संबोधन किया। संचालन मुकेश चौहान ने किया।
विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि मतदाता ही किसी भी देश में अच्छी और खराब सरकार चुनते हैं और वही अपना अमूल्य बोट देकर देश व प्रदेश में सरकार बनाते हें।भाजपा ही देश में एक मात्र ऐसी पार्टी है जो संगठन से लेकर मतदाता तक सबका ख्याल और सबका सम्मान और अभिनंदन करती है ।
जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि तपती धूप और गर्मी में मतदाता अपने घर से निकल कर लाइन में लग कर अपना अमूल्य बोट डालते हैं। इसलिये हम सब को उनका तहे दिल से स्वागत सम्मान और अभिनंदन करना चाहिए।
अभिनंदन समारोह में धर्मेंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख, हर्षकांत कुशबाहा चैयरमेन पुरदिल नगर, सुनील गुप्ता, मीरा माहेश्वरी, पंकज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह पुंढीर, मुकुल गुप्ता, योगेश परमार, दीपक उपाध्याय, सचिन दीक्षित, गिरीश मोहन गुप्ता, जयपाल सिंह चौहान, विजय भारत कुलश्रेष्ठ, नितिन पुंढीर, लोकेश जादौन, भानु शर्मा, निर्मल दास, आरती त्रिवेदी, कमलेश शर्मा, राबिया खान,रंजीत पौरुष, गौरीशंकर गुप्ता, मुरारीलाल शर्मा, देवेंद्र सविता, नेम सिंह, दीपेश संदीप बाल्मीकि ,विशाल राज चौहान, गजेन्द्र सिंह चक, मनीष कुलश्रेष्ठ, प्रवेश परमार, भानु प्रताप, शिवप्रताप सिसोदिया, रोहित बाल्मीकि, अनिल चड्डा, कुंज बिहारी वर्मा, अंकुश यादव, अवनीश बघेल, प्रिंस गुप्ता, जीतू माहेश्वरी, पवन बोहरे, सुमित गुप्ता आदि कार्यकर्ता और मतदाता मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें:-