Visitors have accessed this post 217 times.
सिकंदराराऊ : विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ के अंतर्गत ग्राम इक़बालपुर निवासी जसवंत सिंह की आकाशीय बिजली गिरने से असमय मृत्यु हो गयी थी।इसके उपरांत राज्य आपदा मोचक निधि के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शासन के द्वारा उनकी धर्मपत्नी पूजा कुमारी को 4,00,000/- रुपये की धनराशि का चेक विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने आर्थिक सहायता स्वरूप प्रदान किया ।
दूसरीओर धनराशि का चेक ग्राम छोंकरा में ग्राम प्रधान के नाती की सर्पदंश में मृत्यु होने पर बच्चे की माता को 400000 लाख रुपए का प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ, तहसीलदार सिकंदराराऊ, मुकुल गुप्ता मंडल अध्यक्ष, पंकज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, नितिन पुंढीर, गिरीश मोहन गुप्ता, निर्मल दास उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-