Visitors have accessed this post 190 times.

हाथरस : राष्ट्रीय गौरव के महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पं अजय रावत निदेशक सहकारी समिति लिमिटेड लहरा हाथरस एवं मंडल संयोजक आईटी ने दा बर्गर कंपनी स्थित रावत कॉलोनी अपने प्रतिष्ठान पर इस क्रम में आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जनपद हाथरस रुहेरी मंडल के कैम्प कार्यालय अलीगढ़ रोड बाईपास स्थित श्री कृष्णा फार्म हाउस दयानतपुर पर मंडल अध्यक्ष शिवदेव दीक्षित जी के साथ मे पं अजय रावत ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया,एवं आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को 78 बे

#स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर आज क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड लहरा हाथरस पर #ध्वजारोहण ध्वजारोहण किया गया , इस अवसर पर क्षेत्रीय सहकारी समिति के सभी सम्मानित कार्यकर्ता पदाधिकारी पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे
इस अवसर पर ध्वजारोहण में उपस्थित रहने वालों में सर्वश्री पं. विवेक रावत जी मंडल महामंत्री,अजय रावत जी मंडल संयोजक आई.टी.,प्रदीप शर्मा जी जिला सह संयोजक श्रम प्रकोष्ठ, पुनीत कुमार शर्मा जी मीडिया प्रभारी,अनिल जादौन जी पूर्व प्रधान, नंदकिशोर दीक्षित शक्ति केन्द्र संयोजक, छोटेलाल शर्मा जी शक्ति केन्द्र संयोजक,अजय कुमार प्रजापति , उमेश चौधरी , समेत आदि उपस्थित थे। कर माँ भारती की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश के अमर क्रांतिकारियों व महान शहीदों के प्रति भावपूर्ण कृतज्ञता अर्पित की।