
Visitors have accessed this post 137 times.
हाथरस : महिला कबड्डी संयोजक देव चौधरी (देवा पहलवान) के नेतृत्व मे हो रही कबड्डी में उन्होंने अपनी पूरी टीम के मिलकर भारत के लगभग 15 राज्यों से महिला टीमें हाथरस की पावन धरा पर बुलाने का काम किया और उद्घाटन अनिल कुमार विधायक राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश व विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी ने किया व सेलिब्रिटी के तौर पर भोजपुरी अभिनेत्री परी सिंह के आने से महिला कबड्डी में अपार भीड़ देखने को मिली साथी मित्र BKU चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे और साथ में रहे डॉ अशोक जी, डॉ रवि जी, अनिल प्रधान जी ,कुलदीप जी ,मुकेश पहलवान, किशोर जी अन्य मित्र गण साथ रहें ।