Visitors have accessed this post 104 times.
सासनी : अनंतचतुर्दशी के पावन पर्व श्री 1008 पदमप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, सासनी में सामूहिक कलशाभिषेक हुए। वहीं पिछले दस दिनों से चल रहे पर्युषण महापर्व उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा के साथ संपन्न हो गए। इसमें श्रावको ने त्याग संयम के हिसाब से उपवास, व्रत रखकर उत्तम ब्रह्मचर्य धारण किया। सभी इंद्र इंद्राणियों ने भगवान वासु पूज्य का निर्वाण लड्डू महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह अभिषेक, शान्तिधारा, नित्य नियम पूजन, चैबीसो गणधर पूजा, सम्यक ज्ञान, सम्यक चारित्र, सम्यक दर्शन, उत्तम ब्रह्मचर्य पूजा सोलहाकारण पूजा, रत्नत्रय पूजा, दक्षलक्षण पूजा, वासू पूज्य भगवान की पूजा की गई। श्रावकों ने निर्वाण कांड बोलकर निर्वाण लड्डू चढाया। यह जानकारी देते हुए जैन समाज के महामंत्री अंजय कुमार जैन ने बताया कि बुधवार को क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा जिसमें सभी से क्षमा याचना की जाएगी।
इस अवसर पर सासनी जैन समाज के महामंत्री अंजय जैन, राहुल जैन, शोभित जैन, अम्बुज जैन, विनोद जैन, विपुल लुहाड़िया, अंकुर जैन, अक्षत जैन, अरिहंत जैन, वैभव जैन, विनय जैन, रजत जैन, ऋषभ जैन, प्राशुक जैन, निर्भय जैन, विजयलक्ष्मी जैन, पुष्पा जैन, सुनीता जैन, कुसुम जैन, उर्मिला जैन, संजू जैन, कमल जैन, पूजा जैन, राजकुमारी जैन, तरुणा जैन, अंजू जैन, अनामिका जैन, वैशाली जैन, ममता जैन, सपना जैन, मधु जैन,बीनू जैन, रश्मि जैन, पायल जैन, शिल्पी जैन, नेहा जैन, नीतू जैन, सरिता जैन, पलक जैन, सुरभि जैन, वाणी जैन, मुस्कान जैन, रानू जैन, संध्या जैन, एवं सर्व जैन समाज उपस्थित रहे।
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखे :-