Visitors have accessed this post 226 times.
सिकंदराराऊ । कस्बे में ईद मीलाद-उन-नबी के मुकद्दस मौके पर शुक्रवार को पूरी शान ओ शौकत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में ऊंटों और घोड़ों के काफिले को सम्मिलित किया गया। जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकला और अंसारिया स्कूल पर खत्म हुआ। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।जुलूस-ए-मोहम्मदी के लिए कई दिनों से सीरत कमेटी तैयारियां कर रही थी। नगर के बाजारों को सजाया गया। शुक्रवार को बाद नमाज जुमा जामा मस्जिद से जुलूस शुरू हुआ। जुलूस पुरानी तहसील रोड , मटकोटा, बड़ा बाजार, राठी चौराहा , तिराहा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी रोड, नयागंज , जीटी रोड से होकर गुजरा। आगे आगे युवकों का जत्था इस्लाम का परचम लहराता चल रहा था। इसके पीछे ऊंटों एवं घोडों पर नए परिधानों में बच्चे, बूढ़े और युवा सवार थे। इसके पश्चात युवाओं का जत्था इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाता चल रहा था। जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होकर शाम को अंसारिया स्कूल पर जाकर खत्म हुआ। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीएम धर्मेंद्र कुमार, सीओ श्यामवीर सिंह, कोतवाल अरविंद राठी मय पीएसी बल संभाले रहे। जगह जगह जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी रोड पर जुलूस का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया वहीं पूर्व अध्यक्ष पति अध्यक्ष इकराम कुरैशी ने अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका के सामने जीटी रोड पर जुलूस का स्वागत किया।
इस अवसर पर अंजुमन सीरत उल नवी कमेटी के अध्यक्ष जहीर अख्तर कुरैशी , नावेद अहमद खान ,, नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी , मुजम्मिल कुरैशी, हाजी हबीब कुरैशी, बारिश शाह, जाहिद कुरैशी, मीडिया प्रभारी फैजान भारती, मेहराज कुरैशी, टीटू अहमद खान, अखलाक भारती, बिलाल अहमद, माशा अल्लाह, शादाब, सर- ताज, इकबाल कुरैशी, शादाब कुरैशी, जाकिर कुरैशी, नूरी कुरैशी, खालिद मिस्त्री, मोहम्मद सैफ, सलीम वारसी, आसिफ कुरेशी, तस्लीम वारसी, आदि मौजूद थे।
इनपुट : विनय चतुर्वेदी